jabalpurLatestमध्यप्रदेश

जबलपुर में ब्रिटिश शासन के राँग नाम होंगे राइट, जल्द आने वाला है प्रस्ताव

अंग्रेज चले गए अपनी… छोड़ गए यह कहावत आपने सुनी होगी अब जो अंग्रेज छोड़ गए उनके नाम आजादी के स्वर्णिम वक्त पर बदले जाना तय हैं।

अंग्रेजों की ‘दासता’ की निशानी राइट टाउन, नेपयिर टाउन, लार्डगंज सहित अन्य क्षेत्रों के नाम बदलने की जाने की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। ब्रिटिश काल में शहर के इन क्षेत्रों के नाम अंग्रेज अफसरों पर रखे गए थे जो अब भी कागजी लिखा-पढ़ी से लेकर आम बोलचाल में प्रयोग हो रहा है।

आने वाले दिनों में अंग्रेजों के नाम पर रखे गए इन क्षेत्रों के नाम बदले जाएंगे। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही मेयर इन काउंसिल की बैठक में राइट टाउन, नेपियर टाउन जैसे क्षेत्रों के नाम परिवर्तन करने संबंधी प्रस्ताव लाया जाएगा और प्रस्ताव पास कर क्षेत्रों के नाम बदले जाएंगे।

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि ब्रिटिश काल से चले आ रहे नामों को बदलना होगा। शहर के नेपियर टाउन, राइट टाउन सहित कुछ अन्य क्षेत्रों के नाम बदलने होंगे। क्षेत्रीय विधायकों से चर्चा चल रही है।

पदचिंहों पर चलकर अपना भविष्य तय करें युवा

आगामी एमआइसी में प्रस्ताव लाकर नाम बदले जाएंगे। वह नाम रखने होंगे जिन्हें देखने, सुनने और बोलने से प्रेरणा मिले। आने वाली पीढि़यां भी उनसे प्रेरणा ले और उनके पदचिंहों पर चलकर अपना भविष्य तय करें।

ये क्षेत्र जो अभी भी

  • नेपियर टाउन

एलन बर्टर नेपियर 17 नवंबर 1912 से 22 फरवरी 1913 डिप्टी कमिश्नर रहे। उनके नाम पर शहर के बीचों बीच स्थित क्षेत्र का नाम नेपियर टाउन पड़ा।

  • राइट टाउन

आर्थर राइट, राजा गोकुल दास के पुतली घर मे मैनेजर एवं परफेक्ट पाटरी में डारेक्टर थे। उनके नाम पर शहर के एक क्षेत्र का नाम राइट टाउन पड़ गया।

  • लार्ड गंज

लार्ड विलियम बेंटिक सन 1833 में जबलपुर आए थे, जिस स्थान पर उनको टेंट लगा कर रुकवाया गया था उसी स्थान को लार्ड गंज कहा जाने लगा।

  • रसल चौक

ई एल रसल कमिश्नर अाफिस में सुप्रिडेंट थे । उनके नाम से रसल चौक पड़ा।

इनके नाम पहले ही बदले गए

  • बता दें कि विक्टोरिया अस्पताल का नाम बदल कर सेठ गोविंददास चिकित्सालय किया जा चुका है।
  • एल्गिन अस्पताल का नाम बदल कर रानी दुर्गावती चिकित्सालय किया जा चुका है।
  • रसल चौक का नाम बदलकर स्वामी दयानंद चौक किया गया।
  • छोटीलाइन फाटक चौराहे का नाम बदल कर आद्यशंकराचार्य चौराहा किया जा चुका है।
  • ग्वारीघाट का नाम पर बदल कर गौरीघाट किया जा चुका है।
  • ब्लूम चौक का नामकरण राजनारायण गुप्ता मार्ग किया गया है।

Back to top button