FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत

बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत

बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में बाहर खड़ी कर में पेट्रोल डालकर आग लगा देने की घटना सामने आई है इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक जिस कार में आग लगाई गई है वह नितिन सिंह बघेल की है।

बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत

नितिन सिंह बघेल ने इस संबंध में पुलिस को दी सूचना में बताया है कि रात को उसने अपनी कर घर के बाहर खड़ी की थी और इसी दौरान किसी ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। यह घटना रात 2:00 बजे के बाद किसी समय हुई है।

सात बजे से खड़ी की थी कार

 

नितिन सिंह बघेल ने पुलिस को बताया कि वह शाम को 7 बजे अपनी गाड़ी लेकर आया था और उसे बाहर खड़ी कर दिया था। रात को 2 के आसपास अज्ञात तत्वों ने कर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे कार पूरी तरह से जल गई। आग ने कार को इस तरह से घेर लिया था कि ऊंची-ऊंची लपट उठ रही थी।

जब लोगों ने कर को जलता हुआ देखा तब इसकी जानकारी नितिन सिंह बघेल को दी। इसके बाद कार को आग को बुझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि उसे बुझाया नहीं जा सका। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

इधर… भारी मात्रा में पकड़ी गई शराब, 21 प्रकरण बने

उमरिया जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार खत्री ने बताया कि मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं अवैध विक्रय पर नियंत्रण हेतु वृत्त उमरिया के विविध स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम बरबसपुर, घघड़ार, बडेरी में कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमे 4.32 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन, 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 30 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त की गई। इसी तरह ग्राम सेहरा, रथेली में कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमे 6.3 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन, 12 लीटर हाथ भट्टी शराब, 90 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त की गई।

Back to top button