katniमध्यप्रदेश

महापौर ने निज निवास में मातृशक्तियों संग करवाचौथ की पूजा कर दी शुभकामनाएं

महापौर ने निज निवास में मातृशक्तियों संग करवाचौथ की पूजा कर दी शुभकामनाए

कटनी —महापौर प्रीति संजीव सूरी ने करवाचौथ पर्व के अवसर पर निज निवास में आयोजित पूजन कार्यक्रम के दौरान नगर की मातृशक्तियों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर उनके सुखमय दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएं दीं।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि करवाचौथ भारतीय संस्कृति का वह पावन पर्व है, जो नारी शक्ति के त्याग, समर्पण और प्रेम का प्रतीक है। यह पर्व परिवारिक एकता, आपसी विश्वास और जीवनसाथी के प्रति अटूट आस्था का संदेश देता है।

महापौर श्रीमती सूरी ने पूजन उपरांत उपस्थित सभी व्रतधारी महिलाओं को बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सौभाग्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान नगर की अनेक मातृशक्तियां शामिल रहीं और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा संपन्न की गई।

उल्लेखनीय है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी अर्थात उस चतुर्थी की रात्रि को जिसमें चंद्रमा दिखाई देने वाला है, उस दिन प्रातः स्नान उपरांत सुंदर वस्त्र धारण कर, हाथों में मेंहदी लगा, अपने पति की लंबी आयु, आरोग्य व सौभाग्य के लिए स्त्रियां चंद्रोदय तक निराहार रहकर भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश एवं चंद्रदेव का पूजन करती हैं। पूजन करने के लिए बालू अथवा सफेद मिट्टी की वेदी बनाकर उपरोक्त सभी देवों को स्थापित किया जाता है।

Back to top button