महापौर ने गुरुनानक जयंती पर नगर कीर्तन यात्रा का किया भव्य स्वागत,गुरुनानक देव जी के चरणों में नमन कर सिख भाई बहनों को दीं गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं

महापौर ने गुरुनानक जयंती पर नगर कीर्तन यात्रा का किया भव्य स्वागत,गुरुनानक देव जी के चरणों में नमन कर सिख भाई बहनों को दीं गुरुनानक जयंती की शुभकामनाए
कटनी। गुरुनानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगम के पार्षद साथियों के साथ सोमवार को नगर में निकाली गई नगर कीर्तन यात्रा का नगर निगम कार्यालय के समक्ष आत्मीय स्वागत किया। महापौर ने पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण कर जुलूस का आत्मीय स्वागत कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और गुरु नानक देव जी के चरणों में नमन करते हुए सभी सिख भाई बहनों को गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू,जयनारायण निषाद,सुरेंद्र गुप्ता,गोविंद चावला,तुलसा गुलाब बेन,पार्षद शकुंतला सोनी,वंदना राजकिशोर यादव,सुनीता कमलेश चौधरी,रेखा संजय तिवारी,उमेन्द्र अहिरवार,पूर्व पार्षद संजीव सूरी,जीवन चौधरी,अनिरुद्ध सोनी, कमलेश चौधरी,समाजसेवी संजू नाकरा,सुनीता गुप्ता,रीना सरकार ,संगीता सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमें समानता, सत्य और सेवा का मार्ग दिखाया है। उनके उपदेश आज भी समाज को एकता और सद्भाव के सूत्र में पिरोते हैं। इस अवसर पर नगर में धार्मिक वातावरण बना रहा और श्रद्धा से ओतप्रोत भक्तजन नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु परंपरा का संदेश जन-जन तक पहुंचाते रहे।







