DJ साउंड सिस्टम की तेज आवाज से त्रस्त होकर 55 वर्षीय धन्नू लाल साहू ने आत्महत्या कर ली। धन्नू लाल ने समिति के लोगों से कम आवाज में साउंड सिस्टम बजाने की मिन्नतें भी की थी, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। उल्टे समिति के अध्यक्ष गोल्डी वर्मा ने विवाद शुरू कर दिया। यह घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई हथखोज के शीतला पारा की है।
समिति अध्यक्ष ने धन्नू लाल पर साउंड सिस्टम बजाने के लिए एसडीएम से मिली अनुमति की कॉपी फेंक दी। इस बात से दुखी होकर अधेड़ ने फांसी लगा ली और एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने गोल्डी वर्मा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार धन्नू लाल साहू के घर के ठीक सामने गणेश पंडाल बनाया गया है। वहां पर रोजाना तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाया जाता है। तीन दिन पहले भी धन्नू लाल साहू व मोहल्ले के कुछ बुजुर्गों ने गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों से मिलकर कम आवाज में साउंड सिस्टम बजाने के लिए कहा था। इस पर समिति के अध्यक्ष गोल्डी वर्मा ने आवाज कम करने से मना कर दिया था।
शनिवार रात में विवाद
शनिवार की रात को भी जब तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाया जा रहा था, जिसपर धन्नू लाल साहू ने आपत्ति की। इस पर विवाद शुरू हो गया। डायल 112 को फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और साउंड सिस्टम को बंद करवा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे।