बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर, नेपाल भागने की थी तैयारी
बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर, नेपाल भागने की थी तैयारी। बहराइच में मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें सरफराज और तालिब ने रामगोपाल मिश्रा को गोली मारी थी। इस मामले में आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर कर दिया है।
इंदौर में 50 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
बहराइच में मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें सरफराज और तालिब ने रामगोपाल मिश्रा को गोली मारी थी। इस मामले में आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर कर दिया है। यह एनकाउंटर नेपाल बॉर्डर के पास हांदा बेसारी केनल के इलाके में हुआ।
जानकारी के अनुसार सरफराज और तालिब नेपाल भागने की फिराक में थे। इस बात की जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने दोनों की घेराबंदी कर दी थी। दोनों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, जिसमें वह गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। आरोपियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।