शहर के सौंदर्यकरण में बाधक रेलवे स्टेशन -सुभाष चौक से हटेगी शराब दुकान, आयुष्मान कार्ड योजना का नियमसंगत मरीजों को लाभ दे चिन्हित हास्पिटल, नवागत कलेक्टर आशीष तिवारी ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को गिनाई शहर के लिये प्राथमिकताएं

कटनी(YASHBHARAT.COM) । नवागत कलेक्टर आशीष तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पहली प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जन जन तक लाभ पहुंचे। शहर के विकास के लिये योजनाएं तैयार की जायेगी। बारिश उपरांत सीवर लाईन के कार्य से सडकों में सुधार होगा। प्रशासनिक विभागों के अधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य में जुट जायेगा। शासकीय योजनाओं को कक्रियान्वित किया जाये। पत्रकारों के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण में बाधक बनी रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित शराब दुकान को अनियंत्रित स्थानांतरित किया जायेगा। वही शहर के केन्द्र बिंदु सुभाष चौक में शराब दुकान शहर की शोभा बिगाड रही है उसे भी अलग करने के लिये प्रयास किये जायेगे। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित प्राईवेट हास्पिटल में मरीजों को लाभ मिलना चाहिए। आयुष्मान योजना के चिन्हित हास्पिटल के प्रबंधको के साथ बैठक की जायेगी।शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।