योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: औरैया मेडिकल कॉलेज अब अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाएगा
योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: औरैया मेडिकल कॉलेज अब अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाएगा

लखनऊ। योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: औरैया मेडिकल कॉलेज अब अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाएगा।
योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: औरैया मेडिकल कॉलेज अब अहिल्याबाई होल्कर के नाम से जाना जाएगा
लोकमाता’अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 के तहत लखनऊ में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि ‘पुण्यश्लोक’ अहिल्याबाई होल्कर ने एक आदर्श शासन व्यवस्था की नींव रखी थी। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण देने के लिए उत्तर से दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक वृहद भारत को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के रूप में जोड़ने का काम उन्होंने किया था।
एक आदर्श शासन व्यवस्था की नींव रखी
सीएम योगी ने बताया कि ‘लोकमाता’ अहिल्याबाई होल्कर की प्रेरणा आज से 250 वर्षों पहले समाज के लिए एक आर्दश उदाहारण पेश कर गई है। 1857 की क्रांति की ज्वाला बनी, रणचंडी बनी झांसी की रानी लक्ष्मी बाई। कौन ऐसा भारतीय होगा जो उनके वीरांगना भाव के कारण प्रभावित न होता हो। हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को भारत के उन तीन वीरांगना देवियों के नाम पर तीन महिला पीएसी बटालियन बनाई है।
एक आदर्श शासन व्यवस्था की नींव रखी
सीएम योगी ने बताया कि ‘लोकमाता’ अहिल्याबाई होल्कर की प्रेरणा आज से 250 वर्षों पहले समाज के लिए एक आर्दश उदाहारण पेश कर गई है। 1857 की क्रांति की ज्वाला बनी, रणचंडी बनी झांसी की रानी लक्ष्मी बाई। कौन ऐसा भारतीय होगा जो उनके वीरांगना भाव के कारण प्रभावित न होता हो। हमारा सौभाग्य है कि हमारी सरकार को भारत के उन तीन वीरांगना देवियों के नाम पर तीन महिला पीएसी बटालियन बनाई है।
तीन वीरांगनाओं के नाम पर महिला बटालियन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई , वीरांगना ऊदा देवी और झलकारी बाई ने अपने शौर्य और पराक्रम से विदेश दासता से मुक्ति प्रदान करने के लिए लड़ाई लड़ी। लखनऊ की महिला पीएसी बटालियन का नामकरण ‘वीरांगना ऊदा देवी महिला बटालियन’ के नाम पर किया गया है। गोरखपुर की महिला पीएसी बटालियन का नामकरण ‘वीरांगना झलकारी बाई और बदायूं की महिला पीएसी बटालियन का नामकरण ‘वीरांगना अवंतीबाई महिला बटालियन’ के नाम पर रखा है।