दीपावली का उत्सव बने छोटे व्यापारियों की खुशहाली का पर्व, रेहड़ी-पटरी एवं लघु व्यवसायियों के जन-जीवन में उजियारा लाने की पहल-निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नें मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शासन से छूट देने का किया आग्रह
दीपावली का उत्सव बने छोटे व्यापारियों की खुशहाली का पर्व, रेहड़ी-पटरी एवं लघु व्यवसायियों के जन-जीवन में उजियारा लाने की पहल-निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नें मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शासन से छूट देने का किया आग्र
कटनी – निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें दीपावली पर्व के अवसर पर छोटे-छोटे रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों, स्थानीय कारीगरों, महिला स्व-सहायता समूहों एवं ग्रामीण हस्तशिल्प निर्माताओं को राहत प्रदान किए जाने हेतु निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन्हें नगरीय सीमा में निर्धारित स्थानों पर व्यवसाय हेतु अनुमति एवं शुल्क में छूट प्रदान की जाए।
श्री पाठक ने कहा कि दीपावली का पर्व न केवल उत्सव और प्रकाश का प्रतीक है, बल्कि यह स्थानीय व्यापारियों एवं कारीगरों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर भी है। ऐसे में रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को अस्थाई रूप से व्यापार की अनुमति मिलने से उनकी आजीविका सशक्त होगी तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी नवप्राण का संचार होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा सदैव लघु व्यवसायियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहन दिया गया है, और इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दीपावली पर्व पर भी इन वर्गों को राहत मिलनी चाहिए। इससे न केवल छोटे व्यवसायियों को सम्मानजनक रोजगार का अवसर मिलेगा बल्कि आमजन को भी सस्ते एवं सुलभ दरों पर दीपावली से जुड़ी वस्तुएं प्राप्त होंगी।
नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने आशा व्यक्त की है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस संबंध में शीघ्र आवश्यक आदेश जारी कर प्रदेशभर के लघु व्यवसायियों को राहत प्रदान की जाएगी।