FEATUREDLatestराष्ट्रीय

गाय से जुड़ी रीवा की शर्मनाक तस्वीर: ऑटो से बांधकर घसीटा, जान बचाने को पीछा करते रहे युवक

गाय से जुड़ी रीवा की शर्मनाक तस्वीर: ऑटो से बांधकर घसीटा, जान बचाने को पीछा करते रहे युवक

गाय से जुड़ी रीवा की शर्मनाक तस्वीर: ऑटो से बांधकर घसीटा, जान बचाने को पीछा करते रहे युवक। मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बिछिया थाना इलाके में ऑटो से बांधकर गाय को घसीटने की घटना सामने आई है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी के अनुसार एक युवक ने ऑटो में गाय को बांधकर घसीट रहा था। इसे देखकर उसने ऑटो वाले का 2 किमी तक पीछा किया और गाय को छुड़ाकर उसकी जान बचाई। उसने इस घटना की पुलिस से शिकायत भी की है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बिछिया थाना इलाके में ऑटो से बांधकर गाय को घसीटने की घटना सामने आई है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी के अनुसार एक युवक ने ऑटो में गाय को बांधकर घसीट रहा था। इसे देखकर उसने ऑटो वाले का 2 किमी तक पीछा किया और गाय को छुड़ाकर उसकी जान बचाई। उसने इस घटना की पुलिस से शिकायत भी की है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रीवा एसपी राजीव पाठक ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। बाइक सवार दो युवकों ने 2 किमी पीछाकर गाय को छुड़ाया है। युवक ऑटो में गाय को बांधकर खींचता हुआ ले जा रहा था।

Back to top button