गौशाला कमेटी के चुनाव सम्पन्न,अनूप सिंघई अध्यक्ष और मनोज जैन लल्लन बने महामंत्री

गौशाला कमेटी के चुनाव सम्पन्न,अनूप सिंघई अध्यक्ष और मनोज जैन लल्लन बने महामंत्री
कटनी। कैलवारा झुरही स्थित दयोदय पशु सेवा केंद्र में गौशाला समिति की बैठक समाज सेवी सिंघई प्रेमचंद जैन प्रेमी के मुख्य आतिथ्य, तीर्थ क्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सवाई सिंघई सुधीर कुमार, समाजसेवी सुभाष चंद्र जैन, सवाई सिंघई साकेत जैन, पंचायत महासभा के अध्यक्ष संजय जैन के विशिष्ट आतिथ्य में गौशाला कमेटी के चुनाव संपन्न हुई,जिसमें सर्वसम्मति से अनूप सिंघई अध्यक्ष, सिंघई मनोज जैन लल्लन महामंत्री एवं अर्पित जैन कोषाध्यक्ष चुने गए। 1 हफ्ते बाद गठन किया जाएगा। शेष कार्यकारिणी का गठन कुछ समय बाद किया जाएगा। सर्वसम्मति से चयनित सभी पदाधिकारियों ने जीव दया के क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर राजकुमार सत्कार, शरद जैन पाटन, प्रमोद जैन चूना, सतीश जैन, आदर्श बाझल, मुकेश मोदी, विजय मामा, शांति सिंघई, मगन कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन कक्का की उपस्थिति रही।