katniLatest

पार्षद के नेतृत्व में पुरवार पुत्री शाला का जर्जर भवन गिराया गया

पार्षद के नेतृत्व में पुरवार पुत्री शाला का जर्जर भवन गिराया गया

कटनी। जर्जर स्कूल मे लग रही कक्षा मे हो रही घटनाओ क़ो देखते हुई मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रदेश की सभी जर्ज़र स्कूलो क़ो ध्वस्त करने आदेशित किया गया इस तरह कटनी कलेक्टर द्वारा भी जिले क़े जर्ज़र स्कूलो क़ो चिन्हित किया गया है आज बी डी अग्रवाल वार्ड की गणेश चौक स्थित पुरवार पुत्री शाला क़े जर्ज़र भवन क़ो नगर निगम द्वारा तोड़ा गया इस दौरान क्षेत्र क़े पार्षद मोसुफ़ अहमद बिट्टू क़े साथ नगर निगम अमला मौजूद रहा l

Back to top button