FEATUREDLatestराष्ट्रीय

काम के नाम पर मौत भेज रहा विभाग, 11KV लाइन की चपेट में आकर लाइनमैन की गई जान

काम के नाम पर मौत भेज रहा विभाग, 11KV लाइन की चपेट में आकर लाइनमैन की गई जान

काम के नाम पर मौत भेज रहा विभाग, 11KV लाइन की चपेट में आकर लाइनमैन की गई जान। बिजली विभाग की लापरवाही ने एक और जान ले ली. सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विजवलिया फीडर में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर काम करने के दौरान लाइनमैन गुड्डू की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना न केवल बिजली विभाग की लचर कार्यप्रणाली को उजागर करती है, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति विभाग की उदासीनता को भी सामने लाती है।

काम के नाम पर मौत भेज रहा विभाग, 11KV लाइन की चपेट में आकर लाइनमैन की गई जान

काम के नाम पर मौत भेज रहा विभाग, 11KV लाइन की चपेट में आकर लाइनमैन की गई जान
काम के नाम पर मौत भेज रहा विभाग, 11KV लाइन की चपेट में आकर लाइनमैन की गई जान

बता दें कि गुड्डू बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था और विजवलिया फीडर क्षेत्र में बिजली लाइन की मरम्मत के लिए खंभे पर चढ़ा था. बताया जा रहा है कि उसने इस दौरान कोई सुरक्षा उपकरण (शेफ्टी किट) जैसे दस्ताने, हेलमेट या अन्य सुरक्षात्मक सामग्री का उपयोग नहीं किया था. जिससे वह करंट की चपेट में आ गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची. इस देरी ने ग्रामीणों का गुस्सा और भड़का दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग कर्मचारियों को न तो पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराता है और न ही काम के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की लापरवाही पहले भी कई हादसों का कारण बन चुकी है, लेकिन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया।

 

Back to top button