katniLatestमध्यप्रदेश

ओलावृष्टि से क्षति का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे खेतों में, अमले को सर्वे प्रमाणिकता से करने के दिए निर्देश

ओलावृष्टि से क्षति का जायजा लेने कलेक्टर पहुंचे खेतों में, अमले को सर्वे प्रमाणिकता से करने के दिए निर्देश

...

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद स्वयं कटनी के कैलवाराखुर्द में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने खेतों में पहुंचे हैं। वहीं कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कर जायजा लेने मंगलवार की सुबह से ही कृषि एवं राजस्व अमला खेतों में पहुंचा

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग के मैदानी अमले को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त और प्रभावित फसलों का पूरी प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ सर्वे करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे भी किसानों से मिलें और खेतों में जाकर क्षति का जायजा लें।

इधर कलेक्टर के निर्देश के बाद एस डी एम बहोरीबंद श्री राकेश चौरसिया को स्लीमनाबाद और कूडन का निरीक्षण किया। विजयराघवगढ़ के तहसीलदार बी के मिश्रा ने ग्राम पंचायत गुड़गुड़ौहा में किसानों के साथ असामयिक वर्षा एवं ओलिवृष्टि से संभावित फसल क्षति का मौका मुआयना किया गया चने के साइज के ओले गिरे हैं हल्का- फुल्का पानी गिरा है । लेकिन श्री मिश्रा को मौके पर देखने पर पता चला कि अभी तक फसल की कोई क्षति नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें-  Indian Railway: माघ मेले में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे का बड़ा अभियान: प्रयागराज में 8 स्टेशन पूरी तरह चालू, 531 ट्रेनें चलाई गईं

ग्राम पठरा बिजौरी और धरवारा भी सर्वे अमला पहुंचा जहां हल्की बारिश होने और फसलों को कोई नुकसान नहीं होने की जानकारी किसान भाइयों द्वारा दी गई।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button