katni

राम की भक्ति में डूबा रहा शहर मंदिरों में हुए पूजा पाठ

महापौर सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक पार्षद साथियो ने लिया विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा

...

कटनी। अयोध्या में स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर में उनके बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने पर समूचे नगर में उत्सव का माहौल निर्मित रहा। शहर के प्रत्येक मंदिरों में विशेष पूजा पाठ के अलावा दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहर के प्रमुख मंदिरों में आयोजित भव्य समारोहों एवं दीपोत्सव के कार्यक्रमों में महापौर प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने भी श्रद्धापूर्वक हिस्सा लिया।

कहीं प्रसाद वितरण तो कहीं भजनों का आनंद लेते दिखाई दिए महापौर,निगम अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि
भजन संध्या में लिया हिस्सा

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर जगन्नाथ चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड के साथ शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने अपने साथियों सहित जगन्नाथ मंदिर में चल रहे विविध धार्मिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जगन्नाथ मंदिर में शाम के समय दीप उत्सव भी मनाया गया। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने न केवल भगवान का प्रसाद ग्रहण किया बल्कि वहां मौजूद धर्म प्रेमियों को प्रसाद वितरित करने में भी जुटी रहीं।
जनपद शिक्षा केंद्र में मानस पाठ कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र कटनी श्री गांधी परिसर जगन्नाथ चौक में गत दिवस मानस पाठ एवं भगवान श्री राम की महा आरती का आयोजन किया गया। मानस पाठ कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

राम मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थित श्री राम मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया। राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची महापौर प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष ने भगवान का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

इसे भी पढ़ें-  बेलगाम ट्रक चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई घायल की मौत शिनाख्तगी में जुटी पुलिस, द्वारा ग्राम में फिर घटित हुई घटना

लखेरा में हुआ सुंदर कांड

विवेकानंद वार्ड लखेरा स्थित खेर माता मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण एवं भंडारा आयोजित हुआ। लखेरा खेर माता मंदिर में महापौर प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने सुंदरकांड का आनंद उठाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।

मंगल नगर स्थित राधारमण मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भव्य कार्यक्रम में पहुंचकर महापौर प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने भगवान का आशीर्वाद लेते हुए संगीत मय संध्या का आनंद उठाया एवं प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान मोके पर MIC मेंबर डाक्टर रमेश सोनी शिब्बू साहू शशिकांत तिवारी सुरेन्द्र गुप्ता,संजू जीवन चौधरी , शकुंतला सोनी,सचिन बहरे,लव साहू मौजूद रहे

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button