katniLatest

शासकीय रोड को दबंगों ने काटकर किया नष्ट, ग्रामीणों ने प्रशासन से की कार्यवाही की मांग

कटनी। बरही तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरहनी में पुरानी बस्ती खिरहनी में प्रधानमंत्री सड़क मुख्य मार्ग तक समस्त आदिवासी एवं गांव वालों के हित के लिए सुदूर्ग पहूंच मार्ग ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक माननीय संजय सतेन्द्र पाठक के प्रयासों से एवं जिला कलेक्टर के प्रयासों से प्रशासकीय स्वीकृति के बाद मार्ग का काम शुरू किया गया था

ग्रामीणों का आरोप है की कृष्ण कुमार बुद्धा पटेल द्वारा रोड को खोदकर बुरी तरह नष्ट कर दिया है गांव वालों को निकलने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

लछात्र कंधे में साइकिल रख पार होते हैं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों व कलेक्टर महोदय से की है रोड काटने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई हैं।

Back to top button