
Police Line Katni कटनी की पुलिसलाइन में पुलिस परिवार द्वारा आयोजित की गई भजन संध्या से पूरा माहौल राममय हो गया। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पुलिस परिवार द्वारा झिंझरी पुलिस लाइन में सुन्दरकाण्ड एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
Police Line Katni के पुलिस परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या से राममय हुआ क्षेत्रhttps://t.co/xaWrJIHloC pic.twitter.com/QtqVifpFKs
— yashbharat.com (@yashbharat1) January 15, 2024
कार्यक्रम में कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, उप पुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला, अखिलेश गौर, कृष्णपाल सिंह, उमराव सिंह, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, यातायात प्राभारी राहुल पांडेय, थाना एवं चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन में पदस्थ बल, गणमान्य नागरिक तथा लाइन में निवासरत पुलिस कर्मचारियों के परिवार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन सोनी, केडीए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, महापौर प्रीती संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, उद्योगपति मनीष गेई, प्रवीण पप्पू बजाज, एसडीएम, श्री मिश्रा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बाल रामायण मंडली के कलाकारों ने सुमधुर संगीत से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह।लिया, कुछ ऐसा समां बंधा कि सबकुछ राममय हो गया।