दिग.जैन शिक्षा संस्था जैन बोर्डिग में धूमधाम से मनाई गई आजादी की वर्षगांठ

कटनी(YASHBHARAT.COM)।दिग.जैन शिक्षा संस्था जैन बोर्डिग में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर में चर्तुमास कर रहे प.पू.108 पदम सागर महाराज के सानिध्य में एवं पाठशाला ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार जैन, संस्था के अध्यक्ष आशीष जैन के आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर तीर्थक्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार, कोमलचंद जैन, अनिल कुमार, मास्टर अक्षय कुमार, विनय कुमार निर्वतमान एस.डी.एम., विमल कुमार मन, पंचम जैन, अंकुर जैन, रानू जैन, अजय जैन, प्रसन्न जैन, संदीप जैन पं चक्रेश जैन, एडवोकेट, संदीप पटोरिया, राजेश जैन, अरविन्द जैन कोयला के साथ चारो स्कूलों के छात्र- छात्राएं एवं शिक्षकगण शामिल हुये इस अवसर पर मुनिश्री स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहां कि आज के दिन हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। इसलिये इस पावन पर्व को स्वतंत्रता दिवस के रूप मे मनाया जाता है।