katniमध्यप्रदेश

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी को भेजा जेल, रंगनाथनगर पुलिस का सख्त रूख

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी को भेजा जेल, रंगनाथनगर पुलिस का सख्त रूखकटनी। रंगनाथनगर पुलिस ने आदतन अपराधी आदेश राव पिता रमेश राव उम्र 28 साल निवासी खेरमाता मेंदिर के पास फारस्टर वार्ड झर्रा टिकुरिया रंगनाथनगर थाना पुलिस ने जेल भेजा है। रंगनाथनगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि आदेश राव वर्ष 2021 सें लगातार थाना रंगनाथ नगर कटनी में लडाई झगडा, मारपीट, अवैध रूप से हथियार लेकर घूमने के मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद अपने आचरण में सुधार नहीं ला रहा है। आदेश अपने अपराधिक जीवन में सुधार नहीं लाने पर एंब मोहल्ले में गाली गलौच कर वाद विवाद करने पर थाना रंगनाथनगर कटनी में अपराधी के विरूध्द दिनाँक- 29,01/2025 को धारा 1 10 जाफौ का इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय एस.डी.एम.महोदय के यहा पेश किया गया है जो न्यायालय द्वारा अपराधी को छःमाह तक की अवधि के लिये नेक चलनी बनाये रखने की अंतरिम बंध पत्र के अधीन पाबंद किया गया था, तथा माननीय न्यायालय व्दारा उक्त अवधि में अनावेदक के ब्दारा बंध पन्र का उल्लघंन करने पर सहिता के प्रावधानों के तहत प्रतिवेदन भेजने हेतु आदेशित किया गया था जो आज दिनांक को स्थानीय लोगों के द्वारा भी अपराधी के द्वारा वाद विवाद लडाई झगडा की सूचना देने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेब ने पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया कटनी के संज्ान में मामले को लाया गय्ा तथा आरोपी का उक्त कृत्य पूर्व मंतैयार शुदा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।10 जाफौ के अंतर्गत निष्पादित बंध पत्र की शरती का उल्लंघन करना पाये जाने पर उक्त अपराधी के विरूध्द 14। बीएनएसएस (बाउंड डाउन) का इस्तगासा तैयार कार आरोपी को गिरप्तार किया जाकर मानीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है तथा इस कार्यवाही के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सभी अपराधिक त्वो के लिये स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का उल्लंघन करने पर उन्हे जेल की सलाखो के पीछे पहुंचाया जायेगा ।

Back to top button
close