लूट के मामले में फरार ईनामी आरोपी राहुल बिहारी गिरफ्तार, बाहर भागने की फिराक में था आरोपी, कब्जे से लोडेड देशी कट्टा बरामद

लूट के मामले में फरार ईनामी आरोपी राहुल बिहारी गिरफ्तार, बाहर भागने की फिराक में था आरोपी, कब्जे से लोडेड देशी कट्टा बराम
कटनी-पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा सक्रिय एवं आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाहियां किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना कोतवाली क्षेत्र के आदतन अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है।
थाना कोतवाली कटनी के बहुचर्चित लूट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी राहुल सिंह उर्फ बिहारी को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पकड़ा गया आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी लंबे अरसे से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तकनीकी टीम की मदद से जानकारी संकलित की जा रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चार अलग-अलग टीमों के द्वारा इंदौर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं बिहार में में जाकर दविश दी गई। जो आज दिनांक 14.09.2025 को तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी को ट्रेस करने में सफलता प्राप्त हुई।
पूर्व में दिनांक 12.06.2025 को थाना कोतवाली कटनी क्षेत्रांतर्गत सब्जी मंडी राधाबाई मार्केट में गोपाल गिफ्ट स्टोर दुकान में तीन अज्ञात लड़कों के द्वारा चाकू दिखाकर दुकान के संचालक सुरेश मोटवानी को राहुल बिहारी के साथ पूर्व में घटित हुए मामले में राजीनामा करने की धमकी देते हुए 10000 रू लूट की घटना घटित की गई थी। जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 518/25 धारा 232, 296, 351(3), 309(4), 61(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
मामले में आरोपी तरूण जाटव उर्फ गांधी, अतुल उर्फ सुल्तान निषाद पिता महेश निषाद व एक अन्य विधि उल्लंघनकारी बालक को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त मामले में आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु संभी संभावित स्थानों पर दविश दी जा रही थी। इसी दौरान आज सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी कटनी रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 05 के तरफ देखा गया है जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल मौके पर रवाना होकर तलाश करने पर एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर बैलट घाट के तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते में लगी झाड़ियों के पीछे छिपने का प्रयास करने लगा। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी करके पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी पिता रूपनारायण सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष नि. मानसरोवर कालोनी थाना माधवनगर का होना बताया। तलाशी के दौरान आरोपी अपनी कमर में एक देशी कट्टा खोंसे मिला जिसे कब्जे में लेकर सावधानीपूर्वक खोलकर चैक करने पर बैरल में लोडेड एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तारी किया जाकर थाना लाया गया एवं अप.क्र. 808/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
पकड़ा गया आरोपी राहुल बिहारी एक आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध जिला कटनी के अलग-अलग थानों में कुल 22 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना माधवनगर जिला कटनी से जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी, जो प्रभावी है।
तकनीकी टीम के द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ है कि आरोपी विदेशी नंबर की सिम का इस्तेमाल कर रहा था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान कटनी के कई लोगों के द्वारा उसे आर्थिक रूप से सहायता एवं संरक्षण देने वालों की जानकारी प्राप्त हुई है जिसकी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिकाः पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, सायबर सेल से आर. अजय साकेत, थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, उनि. अरूणपाल सिंह, कुलदीप सिंह, प्र.आर. उमेश सिंह, आर. अभिषेक राय, राहुल तिवारी की अहम भूमिका रही।