Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ फिर मुठभेड़, सेना के दो जवान घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बीती रात से आतंकियों के साथ सेना के जवानों की मुठभेड़ जारी है। दो जवानों के घायल होने की सूचना है। अब तक की जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में चल रही है। मंगलवार के हमले के बाद से सेना ने इस पूरे इलाके को घेर लिया था और सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। घायल जवानों का इलाज जारी है।