FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Terrorist Arrested: कश्मीर को दहलाने वाला 5 लाख का इनामी हिजबुल आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार

Terrorist Arrested: कश्मीर को दहलाने वाला 5 लाख का इनामी हिजबुल आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार  कि‍या गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर जावेद अहमद मट्टू को गिरफ्तार किया, जो जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था. इस आतंकवादी पर 5 लाख का इनाम है. सोपोर का रहने वाला जावेद अहमद मट्टू कश्मीर में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने के बाद अंडरग्राउंड हो गया था. हाल ही में सोपोर में उसके भाई ने घर पर तिरंगा फहराया था जो काफी वायरल हुआ था.

दिल्ली पुलिस को मट्टू के पास से पिस्टल,मैगजीन और चोरी की हुई एक कार मिली है. मट्टू जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वह घाटी में सुरक्षा बलों की टॉप 10 की लिस्ट में शामिल था. हिजबुल का कमांडर मट्टू कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है. पिछले साल 15 अगस्त के दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसका भाई घर पर तिरंगा फहराता हुआ नजर आया था. 77वें स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में किश्तवाड़ और सोपोर में दो आतंकवादियों के घरों पर तिरंगा फहराया गया था. सोपोर में मट्टू के भाई रईस मट्टू ने घर पर तिरंगा लहराया था.

Back to top button