
MP ATS की पूछताछ में टेरर फंडिंग का संदिग्ध होटल से कूदा, मौत। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है। मृतक की पहचान बिहार के मधेपुरा जिले के सुखशीन गांव के रहने वाले हिमांशु कुमार (23) के रूप में हुई है। एटीएस ने छह संदिग्धों को यहां सोहाना क्षेत्र में स्थित सैफ्रोन ओयो होटल की तीसरीमंजिल में पूछताछ के लिए ठहराया था।
- मप्र एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में धुनेला गांव के पास एक सोसायटी से आतंकी फंडिंग से जुड़ी साइबर अपराध गतिविधियों के बारे में खुफिया सूचना मिली थी।
- साइबर अपराध से एकत्र किए गए धन का हवाला के माध्यम से टेरर फंडिंग में उपयोग का संदेह था।
- इस कारण एटीएस ने यहां सोहाना क्षेत्र में अभियान चलाकर मुख्य संदिग्ध सहित छह लोगों को हिरासत में लिया था।
- इनमें हिमांशु भी सम्मिलित था। हिमांशु मुख्य संदिग्ध का करीबी बताया जाता था, इसलिए पूछताछ में टेरर फंडिंग को लेकर बड़ी जानकारी मिलने की आशा एटीएस को थी।
- हालांकि, अन्य संदिग्धों से एटीएस की पूछताछ जारी है।
कूदकर भागने की कोशिश में था हिमांशु
- एटीएस सूत्रों के अनुसार, हिमांशु टायलेट जाने के बहाने निकला और बालकनी की तरफ चला गया।
- उसने पुलिस हिरासत से भागने के लिए बालकनी के सामने खड़े खंबे में लगे तार के सहारे नीचे जाने के लिए छलांग लगा दी, पर कूदने के दौरान वह तार नहीं पकड़ सका।
- इस कारण पोल के साथ घिसटता हुआ सिर के बल जमीन पर गिरा।
- इस दौरान वह सामने वाले घर के छज्जे से भी टकराया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
MP ATS की पूछताछ में टेरर फंडिंग का संदिग्ध होटल से कूदा, मौत
Follow Us