
नई दिल्ली,एजेंसी। जम्मू कश्मीर में आतंकी फंडिग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच का सामना कर रहे आलगाववादी नेता मसरत आलम, शब्बीर शाह और आसिया अंद्राबी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की थी। वहीं, मसरत ने सिफारिश की थी कि उससे ईद के बाद पूछताछ की जाए
सुनवाई के दौरान एनआइए ने अदालत को बताया कि आरोपियों से इस वक्त कोई पूछताछ की जरूरत नहीं है। एनआइए का तर्क सुनने के बाद अदालत ने तीनों को 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि मसरत आलम को एक रैली के दौरान भारत विरोधी नारे और पाकिस्तानी झंड़े लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पिछली सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायधीश राकेश सयाल ने तीनों को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। कश्मीर घाटी में हिंसा के बाद 2017 में एजेंसी ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।