
कटनी । रीठी परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की अस्थायी सूची जारी, दावे-आपत्तियाँ आमंत्रित। महिला एवं बाल विकास परियोजना रीठी के अंतर्गत 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 42 आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए सोमवार को अनंतिम सूची जारी कर दी गई है।
रीठी परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की अस्थायी सूची जारी, दावे-आपत्तियाँ आमंत्रित
यह सूची विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय चयन समिति द्वारा पात्र, अपात्र आवेदिकाओं के अनुमोदन के बाद एमपी ऑनलाइन चयन पोर्टल के माध्यम से जारी की गई है।
इस अनंतिम सूची के संबंध में, सभी संबंधित आवेदिकाओं को 7 दिनों के भीतर अपनी दावा, आपत्ति के संबंध में दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। केवल संबंधित आवेदिकाएं ही ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी दावा/आपत्तियां दर्ज करा सकती हैं। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा की गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
क्रमांक– 4130/346
गणेश-दुर्गा उत्सव हेतु मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन पर कार्यशाला आयोजित
मूर्तियों के लिए मिट्टी के उपयोग पर दिया गया जोर
कटनी (20 अगस्त) – गणेश और दुर्गा उत्सव के दौरान मूर्ति निर्माण और विसर्जन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के दिशा-निर्देशों के पालन हेतु बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री सुधांशु तिवारी ने एनजीटी और सीपीसीबी के निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस (पी.ओ.पी.) और खतरनाक रासायनिक रंगों से बनी मूर्तियों का निर्माण और विसर्जन पूरी तरह प्रतिबंधित है। सजावट और प्रसाद वितरण में सिंगल-यूज प्लास्टिक और थर्माकोल का उपयोग नहीं किया जाय। विसर्जन स्थल पर कचरा जलाना या फेंकना प्रतिबंधित है। वहीं मिट्टी, गोबर और प्राकृतिक बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से बनी मूर्तियों को बढ़ावा देने की सलाह दी। इसके अलावा, मूर्तियों का आकार छोटा रखने और नदी-तालाबों में विसर्जन न करने की भी सलाह दी।
कार्यशाला में मौजूद मुख्य अतिथि प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय डॉ. चित्रा प्रभात और विशिष्ट अतिथि ज्योति सिंह महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, और एस.के. खपरिया ने भी पर्यावरण अनुकूल मूर्तियों के निर्माण पर जोर दिया। इस दौरान, आर.एस. मेमोरियल के छात्रों द्वारा बनाई गई मिट्टी की गणेश मूर्तियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनकी सभी ने सराहना की। इन बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार भी दिए गए। मूर्तिकारों ने भी भरोसा दिलाया कि वे अब मूर्ति निर्माण में मिट्टी और प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग कर रहे हैं।
इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थान आर.एस. मेमोरियल के छात्र-छात्रायें, ओम सांई विजन एन.जी.ओ.ग्रुप के कार्यकर्ता, स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर आशुतोष मनके, गणेश उत्सव एवं दुर्गा उत्सव समितियों के प्रतिनिध, मूर्तिकार, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी, क्षेत्रीय अधिकारी आर.पी. शुक्ला, रसायनज्ञ प्रतीक ज्योतिषी, कान्ट्रैक्ट इंजीनियर, गणेश प्रसाद पाठक, सुधीर कुमार द्विवेदी, भाग्यश्री सुहाने, जे पी शुक्ला उपस्थित रहे।
फोटो-06
क्रमांक– 4131/347
जिले में अब तक 843.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
इस साल अब तक पिछले साल से 7.8 फीसदी अधिक औसत वर्षा की गई रिकॉर्ड
कटनी (20 अगस्त) – जिले में इस वर्ष रविवार 1 जून से बुधवार 20 अगस्त तक कुल 843.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा इस साल रीठी तहसील में दर्ज की गई है, जहां अब तक 1110.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
इसी अवधि में जिले में बीते वर्ष कुल 782.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार इस साल अब तक पिछले वर्ष की तुलना में 7.8 प्रतिशत अधिक औसत वर्षा हो चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख अमृता गर्ग ने बताया कि जिले में आलोच्य अवधि तक कटनी तहसील में 908.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि तहसील रीठी में 1110.4 मिलीमीटर, बड़वारा तहसील में 809 मिलीमीटर, बरही तहसील में 738 मिलीमीटर और विजयराघवगढ़ तहसील में 740.5 मिलीमीटर, बहोरीबंद तहसील में कुल 741.8 मिलीमीटर एवं स्लीमनाबाद तहसील में 940.4 मिलीमीटर तथा ढीमरखेड़ा तहसील में 753.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
फोटो- 07
क्रमांक– 4132/348
माइनिंग कॉनक्लेव के आयोजन हेतु अधिकारियों की लगी ड्यूटी
कटनी (20 अगस्त) – मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शनिवार 23 अगस्त को आयोजित होने वाले माइनिंग कॉन्क्लेव के व्यवस्थित आयोजन के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही इन समस्त अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं।
इनकी लगी ड्यूटी
जारी आदेश के अनुसार जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत को संपूर्ण कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। जबकि वनमंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा हेलीपैड स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर बांस बल्ली की व्यवस्था करेंगे।
इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया हेलीपैड स्थल पर कारकेड वाहन की व्यवस्था, बुलेटप्रूफ वाहन की व्यवस्था, कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती शारदा सिंह हेलीपैड स्थल में वेरिकेटिंग, शौचालय, प्रतीक्षालय, मंच, पंडाल, और सड़कों की मरम्मत का कार्य देखेंगी। जबकि नगर निगम आयुक्त नीलेश कुमार दुबे को फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई, पेयजल और चलित शौचालय की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं तहसीलदार कटनी नगर श्री आशीष अग्रवाल आवेदन पत्र लेने हेतु राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की डियुटी लगाने, वी.आई.पी वाहन एवं कारकेड वाहन की व्यवस्था, सर्किट रेस्ट हाउस के कमरों की आरक्षण व्यवस्था देखेंगे।
वहीं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप मिश्रा, जिला अपूर्ति अधिकारी श्री सज्जन सिंह परिहार, तहसीलदार कटनी ग्रामीण श्री अजीत तिवारी एवं प्रभारी तहसीलदार बरही श्री आदित्यप्रकाश द्विवेदी हेलीपेड स्थल पर ज्ञापन एवं आवेदन एकत्रित करना, कार्यक्रम के दौरान वी.आई.पी के स्वल्पाहार, भोजन तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का कार्य करेंगे।
इसी प्रकार नायब तहसीलदार बरही श्री प्रसन्न कुमार वर्मा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री संतोष श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जी.एस. खटीक एवं परियोजना अधिकारी एन.आर.एल.एम. श्रीमती शबाना बेगम क्रमश: वाहन पार्किंग हेतु कंट्रोल रूम स्थपित करना, सर्किट हाउस कटनी में सत्कार व्यवस्था, रेस्ट हाउस कटनी में सत्कार व्यवस्था, स्वागत हेतु हेलीपेड स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर गुलदस्ता व्यवस्था करेंगे।
इसी प्रकार सिविल सर्जन यशवंत वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज सिंह आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस, और हेल्थ कैंप की देखरेख करेंगे। सत्कार और भोजन की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा और जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार को सौंपी गई है।
इसके अतिरिक्त आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम पायलट और क्रू मेंबर के सत्कार का जिम्मा संभालेंगी। जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी एवं ओमप्रकाश साहू वीवीआईपी एवं क्रू मेंबर को दिये गये भोजन एवं स्वल्पाहार के नमूने का परीक्षण करेंगे। वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री डी.एन. चौकीकर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
क्रमांक– 4133/349
ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं शासकीय शालाओं में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
कटनी (20 अगस्त) – म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में गुरूवार को ग्राम पंचायत पैनिया, पडरभटा, महगवां, संसारपुर एवं आंगनबाडी केन्द्र पैनिया, महगवां एवं शासकीय माध्यमिक शाला महगवां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री सुमित शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सालसा एवं नालसा की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनों के साथ महिलाओं के अधिकारों के प्रति कानूनी सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा ग्रामीणजनों से उनके राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली और कहा कि अगर कार्ड बनवाए जाने में कोई समस्या आती है तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी के पैरालीगल वालेंटियर्स के सहयोग से कार्ड बनवा सकते है।
शिविर के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन के द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, नालसा टोल फ्री नम्बर 15100, की जानकारी प्रदान की और कहा कि किसी प्रकार की कानूनी समस्या के समाधान के लिए आप स्वयं एवं पैरालीगल वालेंटियर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी से संपर्क कर सकते है।
शिविर के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
फोटो-07,08
क्रमांक– 4134/350
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
कटनी (म.प्र.)
संपर्क – 07622-222229
07622-222230 (OFFICE)
E-Mail – dprokatni@gmail.com