Latest
तेलंगाना निवासी ट्रक चालक कर रहा था पशु तस्करी, कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, मामला दर्ज

कटनी(YASHBHARAT.COM)। कोतवाली पुलिस क्रूरता पूर्वक बकरे बकरियों का ट्रक में परिवहन करने के आरोप में तेलंगाना निवासी ट्रक चालक पर कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह के मुताबिक मामले में तेलंगाना निवासी 40 वर्षीय शेख अफसर पिता अब्दुल बाजहद के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी के कब्जे से ट्रक क्रमांक= MH40BL-6677 तथा 140 नग बकरा एवं बकरी जप्त की गई है। ट्रक, बकरे, बकरियों की कीमत 22 लाख रुपये बताइ जा रही है।