FEATUREDLatestराष्ट्रीय

रिश्वत लेते पकड़े गए तहसीलदार अश्विनी पंडा, 2019 की परीक्षा में थे टॉपर

रिश्वत लेते पकड़े गए तहसीलदार अश्विनी पंडा, 2019 की परीक्षा में थे टॉपर

रिश्वत लेते पकड़े गए तहसीलदार अश्विनी पंडा, 2019 की परीक्षा में थे टॉपर। ओडिशा के संबलपुर में बामड़ा के तहसीलदार अश्विनी कुमार पंडा को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (विजिलेंस) की टीम ने शुक्रवार को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

तहसीलदार अश्विनी कुमार पंडा पर आरोप है कि उन्होंने एक किसान से कृषि भूमि को आवासीय भूमि में बदलने के लिए म्यूटेशन केस में 20,000 रुपये की मांग की थी।

शिकायत मिलने पर विजिलेंस अधिकारियों ने जाल बिछाया और तहसीलदार को उनके ड्राइवर पी. प्रवीण कुमार के जरिए 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए धर दबोच लिया. दोनों को हिरासत में लिया गया और रिश्वत की पूरी राशि जब्त कर ली गई।

29 साल के अश्विनी पंडा की गिनती कभी ओडिशा के होनहार अधिकारियों में होती थी. उन्होंने फर्स्ट में बिना किसी कोचिंग के ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी और तहसीलदार बने थे, लेकिन अब उन पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है।

2018 में नौकरी छोड़कर ओडिशा लौटे

अश्विनी का संबंध जाजपुर के धर्मशाला ब्लॉक स्थित खेतरपाल गांव से है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जनकल्याण हाई स्कूल से ली और फिर रावेंशा यूनिवर्सिटी से विज्ञान विषय में प्लस टू किया।

इसके बाद 2015 में ब्रह्मपुर के एक निजी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इंजीनियर बनने के बाद वह दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में तीन साल तक काम किया. फिर 2018 में नौकरी छोड़कर ओडिशा लौट आए और सरकारी सेवा की तैयारी में जुट गए।

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की परीक्षा दी

पहले उन्होंने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) की परीक्षा दी, जिसमें वह सिर्फ 0.5 अंक से असफल रह गए थे. इसके बाद उन्होंने ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. 2019 की प्रारंभिक परीक्षा मार्च में हुई थी, जबकि मुख्य परीक्षा कोविड महामारी के चलते देर से आयोजित की गई. तमाम अड़चनों के बावजूद उन्होंने सफलता हासिल की और एक आदर्श अफसर बनने की दिशा में कदम बढ़ाया।

आवास से 4.73 लाख रुपये नकद बरामद

लेकिन अब उसी अफसर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. विजिलेंस ने छापेमारी के दौरान उनके आवास से 4.73 लाख रुपये नकद बरामद किए है. अधिकारियों के अनुसार, इस रकम की जांच की जा रही है कि यह कहां से और कैसे प्राप्त हुई, जिस व्यक्ति को मेहनत, लगन और आत्मविश्वास की मिसाल माना जाता था. अब वही भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गया है. सोशल मीडिया और आम लोगों के बीच इस घटना को लेकर गुस्सा है। रिश्वत लेते पकड़े गए तहसीलदार अश्विनी पंडा, 2019 की परीक्षा में थे टॉपर

Back to top button