FEATUREDLatestSportsक्रिकेटराष्ट्रीय

टीम इंडिया स्क्वाड घोषित: रोहित-विराट की वापसी, गिल बने वनडे कप्तान, सूर्यकुमार को T20 की कमान

टीम इंडिया स्क्वाड घोषित: रोहित-विराट की वापसी, गिल बने वनडे कप्तान, सूर्यकुमार को T20 की कमान।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान किया. इसी के साथ भारत को वनडे फॉर्मेट के लिए नया कप्तान भी मिल गया. अब शुभमन गिल टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी टीम का कमान संभालेंगे. यानी रोहित शर्मा अब बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. रोहित दिसंबर 2021 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं।

रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली भी वनडे टीम में लौट आए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी मैच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था. यानी ये दोनों खिलाड़ी लगभग 7 महीने के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार कोई वनडे सीरीज खेलने वाली हैवहींदिसंबर 2020 के बाद भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज खेलेगी।

जसप्रीत बुमराह को दिया गया आराम

जसप्रीत बुमराह को इस दौरे पर वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. वह फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रहे है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. वहीं, ऋषभ पंत भी इस दौरे से बाहर हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चोट लगी थी. इनके अलावा हार्दिक पंड्या भी चोट के चलते इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम –

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहलीश्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डीवॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राण, मोहम्मद सिराजअर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुल जुरेल, यशस्वी जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम –

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डीशिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराहअर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा,  ल संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

Back to top button