कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान कार्यक्रम

कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान कार्यक्र
कटनी-शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय शिक्षा परंपरा के प्रतीक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिन्होंने शिक्षकों के सम्मान और शिक्षा के महत्व को समाज में स्थापित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य, प्राध्यापकगण, कर्मचारी और छात्राएँ उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों को सुदृढ़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के शिक्षा के प्रति समर्पण और दर्शन को याद करते हुए छात्राओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों को समाज का आधार स्तंभ बताते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम में छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें कविता वाचन, गीत, नृत्य और नाटिका शामिल थीं, जो शिक्षक-छात्र संबंध की महत्ता को दर्शाती थीं। विशेष रूप से, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एक नाटिका में शिक्षकों के जीवन में आने वाली चुनौतियों और उनके द्वारा समाज में किए गए योगदान को भावपूर्ण ढंग से चित्रित किया गया। इसके अतिरिक्त, छात्राओं ने अपने प्रिय शिक्षकों को हस्तनिर्मित उपहार और कार्ड भेंट किए, जिससे कार्यक्रम में भावनात्मक जुड़ाव और बढ़ गया।
इस कार्यक्रम मे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार, श्रीमती बंदना मिश्रा, श्री के.जे. सिन्हा, डॉ. रोशनी पाण्डेय, श्री पंकज सेन, डॉ. अशोक शर्मा, श्री भीम बर्मन, श्री प्रेमलाल कॉवरे, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, श्रीमती नम्रता निगम, डॉ. सोनिया कश्यप, श्रीमती स्मृति दहायत, डॉ. फूलचंद कोरी, डॉ श्रद्वा वर्मा, श्री आंजनेय तिवारी, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. अनिका वालिया, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, डॉ. रंजना वर्मा, श्रीमती रीना मिश्रा, श्रीमती श्वेता कोरी, डॉ. अनिल द्विवेदी, श्रीमती प्रियंका सोनी, श्री विनीत सोनी, श्रीमती देववती, डॉ. प्रतिमा सिंह, श्रीमती रिचा दुबे, श्रीमती सुषमा वर्मा, श्रीमती रत्नेश कुशवाहा, श्रीमती सृष्टि श्रीवास्तव, श्रीमती पूनम गर्ग, डॉ. मैत्रयी शुक्ला, डॉ. मदन मरावी, डॉ. अपर्णा मिश्रा, श्रीमती संध्या सिंह एवं छात्राओं की उपस्थित रही ।