jabalpurLatestराष्ट्रीय

indian railway TTE ट्रेन में टीसी बाबू सीट देने के लिए ले रहे थे 200₹ रिश्वत, मदद एप के कारण सरे आम पकड़े गए

indian railway TTE ट्रेन में टीसी बाबू सीट देने के लिए ले रहे थे 200₹ रिश्वत, मदद एप के कारण सरे आम पकड़े गए

...

indian railway TTE वैसे तो ट्रेन में टीसी टीटीई स्टाफ के द्वारा रुपये लेकर सीट देने की बात अक्सर सामने आतीं हैं लेक़िन सीट के लिए रिश्वत लेते टीसी बाबू 200 रुपये के साथ पकड़ जाएं तो खबर थोड़ा अलग होना स्वाभाविक है। जी हां टीसी बाबू सीट देने के लिए ले रहे थे रिश्वत पर मदद एप के कारण सरे आम पकड़े गए। सस्पेंड अलग होना पड़ा।

जबलपुर मंडल के डीआरएम ने टीटीई नागेंद्र कुमार को एक यात्री से रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार प्रयागराज से मुंबई जा रही ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात टीटीई नागेंद्र कुमार ने एक यात्री से स्लीपर में सीट देने के एवज में 200 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस घटना का वीडियो यात्री के कुछ दोस्तों ने बना लिया और इसे रेल एप ‘मदद’ पर अपलोड कर दिया। रेलवे अधिकारियों ने वीडियो देखा और इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए नागेंद्र कुमार को तुरंत सस्पेंड कर डीआरएम ऑफिस में अटैच कर दिया।

सीनियर डीसीएम मधुर कुमार वर्मा ने बताया कि रेल मंत्रालय ने यात्रियों की मदद और शिकायतों के लिए ‘मदद’ एप इजाद किया है। इसी एप पर नागेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर तुरंत कार्यवाही करते हुए नागेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button