डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में पहुंचा नल से जल, समीक्षा के बाद जल जीवन मिशन के कार्य में आई तेजी
कटनी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कटनी जिले में अब तक 244 नल जल प्रदाय योजनायें पूर्ण कर एक लाख 59 हजार 346 घरों में नल से शुद्ध जल प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा इस योजना की निरंतर की जा रही समीक्षा की वज़ह से इसके क्रियान्वयन में तेजी आई है।कई लापरवाह ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के एस डामोर ने बताया कि बीते सितंबर माह तक विकासखंड बडवारा के 32 हजार 288 घरों में, बहोरीबंद विकासखंड के 29 हजार 135 घरों में, विकासखंड ढीमरखेड़ा के 27 हजार 760 घरों में, विकासखंड कटनी के 22 हजार 424 घरों में वाटर सप्लाई पाइप लाइनों से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
इसी प्रकार विकासखंड रीठी के 17 हजार 28 घरों और विकासखंड विजयराघवगढ़ के 30 हजार 711 घरों में टोंटी वाले नल से घरों में झर -झर नल से जल पहुंच रहा है।
जल जीवन मिशन के तहत जिले में प्रथम चरण में 349 योजनाओं का अनुमोदन करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसमें से 244 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। इनमें से 143 योजनाओं को ग्राम पंचायतों और ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को हस्तांतरित भी किया जा चुका है। जबकि 101 नल -जल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। योजना के तहत द्वितीय चरण में 312 योजनाओं का जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिया गया है। जिसमें से 243 गांवों में योजनाओं के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । इसमें से तीन योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा 71 पुनरीक्षित योजनाओं का भी अनुमोदन कर स्वीकृति हेतु वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा जिले के करनपुरा समूह जल प्रदाय योजना से विकासखंड बडवारा के 47 गांवों में पेयजल आपूर्ति जारी है। जबकि इंदवार समूह जल प्रदाय योजना से विकासखंड बडवारा के 13 ग्राम एवं विकासखंड विजयराघवगढ़ के 40 ग्रामों में जल आपूर्ति करने की योजना के तहत 19 गांवों में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई है। जबकि 34 गांवों में भी आंशिक जल प्रदाय जारी है। इसके अतिरिक्त पवई -2 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत जिले के 159 गांवों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए अधोसंरचना निर्माण कार्य जैसे पानी की टंकी का निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।इस योजना के पूरा होने के बाद विकासखंड कटनी के 50 और रीठी के 109 ग्रामों के रहवासियों को पेयजल की समस्यायों से निजात मिल सकेगी।