स्वभाव और संस्कारों में स्वच्छता लाने छात्रों से किया संवाद स्वच्छता श्रमदान और शपथ के साथ किया पौधारोपन
स्वभाव और संस्कारों में स्वच्छता लाने छात्रों से किया संवाद स्वच्छता श्रमदान और शपथ के साथ किया पौधारोपन
कटनी -विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 3 के अंतर्गत ग्राम कन्हवारा में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था अनुभूति जन जागरण संस्थान कन्हवारा, एवं परामर्शदाता रामानुज पांडेय के समन्वय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हवारा के *सहयोग से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के क्रियान्वयन के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं से स्वच्छता जागरूकता के संबंध में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के *जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल ने छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता का महत्व बताया एवं उद्देश्य के अनुरूप अपने स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता लाने के लिए स्वच्छता के प्रति दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा दी, कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक होते हुए समाज में भी स्वच्छता जागरूकता का संदेश फैलाने का आह्वान किया, एवं बताया कि शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान में जन भागीदारी से हम स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के उद्देश्य की पूर्ति में सहभागी बने, अपने-अपने ग्रामों में सार्वजनिक स्थानों में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता करने का अभियान चलाने के लिए भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया, वरिष्ठ समाजसेवी केशव तोमर ने भी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता को अपनी नियमित दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने के लिए आवश्यक जानकारी दी। उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वच्छता अपनाने के लिए शपथ दिलाई गई तत्पश्चात अगले चरण में ग्राम कन्हवारा के खेर माई मंदिर परिसर में नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता, छात्र-छात्राओं एवं अन्य ग्राम वासियों के सहयोग से श्रमदान करके साफ सफाई की गई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, विद्यालय के प्राचार्य श्री मरकाम ,वरिष्ठ समाजसेवी केशव तोमर, बृजेश नामदेव, विद्यालय के शिक्षक गण, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष स्वाधीन शुक्ला, सचिव अवधेश तोमर ,परामर्श दाता रामानुज पांडेय एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र राज मिश्रा, राजेश हिंदूजा, पीयूष विश्वकर्मा, स्वाति सोनी, लक्ष्मी कुशवाहा, जानवी कुशवाहा, आरती चौधरी, हरिशंकर दहिया, सहित स्वच्छता प्रेमी ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।