Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Google Map का सहारा लेना कभी कभी जानलेवा भी हो जाता है, पढ़ें यह खबर

Google Map का सहारा लेना कभी कभी जानलेवा भी हो जाता है, पढ़ें यह खबर

उज्जैन। कभी-कभी (Google Map) गूगल मैप का सहारा लेना जानलेवा भी हो जाता है. ऐसे ही कार सवार दोस्त भी (Google Map)की वजह से हादसे का शिकार हो गए, जहां एक की जान चली गई और चार घायल हो गए. सभी लोग कार से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे.

अर्टिगा कार से दिल्ली लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रहने वाले उज्जवल गुप्ता, अर्जुन वशिष्ठ, नचिकेत, मृदुलआर्य और आर्यन लोहिया सोमवार तड़के भस्म आरती और अन्य मंदिरों के दर्शन करने के बाद अपनी अर्टिगा कार से दिल्ली लौट रहे थे. उज्जैन से झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चलते हुए गूगल मैप (Google Map) लगा लिया, जिस पर दिखी लोकेशन के अनुसार उन्होंने कार मालीखेड़ी की ओर मोड़ ली.

अचानक मोड़ आने पर वह कार की रफ्तार कंट्रोल नहीं कर सके

सीधे चलते हुए अचानक मोड़ आने पर वह कार की रफ्तार कंट्रोल नहीं कर सके और पुलिस बेरिकेडिंग से टकराते हुए पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई. वहीं, कार सवार उज्जवल, अर्जुन, नचिकेत, मृदुलआर्य घायल हो गए, जबकि आर्यन की मोके पर ही मौत हो गई.

हादसा मध्य प्रदेश के उज्जैन में

हादसा मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को हुआ. गूगल मैप के अनुसार दिल्ली जा रही तेज रफ्तार कार आगर रोड के एक गांव में बेरीकेड से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई थी और कार के परखच्चे उड़ गए.

Back to top button