katniLatest

आकर्षण का केन्द्र रहीं झाकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

आकर्षण का केन्द्र रहीं झाकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

कटनी। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के बाल सखा श्रृंगवेरपुर प्रयागराज के महाराज गुहराज निषादराज जी की जयंती प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर में अपार उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पहले दिन वाहन रैली निकालकर एकजुटता का परिचय दिया गया, वहीं दूसरे दिन धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी श्याम निषाद ने बताया कि शनिवार 13 अप्रैल को शाम 5 बजे वेंकट वार्ड स्थित निषाद स्कूल से भव्य एवं विशाल शोभायात्रा शुरू हुई, जो सत्यनारायण मंदिर, माईनदी, दुबे कालोनी होते हुए दुर्गा चौक खिरहनी स्थित मंगलम मैरिज गार्डन में पहुंचकर समाप्त हुई।

शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता और भैया लक्ष्मण को गंगा पार कराते हुए, नौ देवियों की झांकी, भारत माता, हनुमान जी, केवट जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा कई चलित एवं जीवंत झांकियों ने मन मोह लिया।

शोभायात्रा के समापन उपरांत मंगलम मैरिज गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, जीएसटी ऑफीसर राजेश पुराविया, पूर्व जनपद अध्यक्ष वेंकट निषाद, महेश सोंधिया, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जयनारायण निषाद, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष रेखा निषाद, पूर्व पार्षद पार्वती निषाद, संतोष निषाद सरपंच, श्याम निषाद, पत्रकार आशीष रैकवार, मंगलम गार्डन के संचालक जे पी निषाद, शशि निषाद, राजेश निषाद, भीम निषाद, शिव निषाद, बच्चू निषाद, सुरेश निषाद, सुखलाल केवट, दुन्नी निषाद, लवकुश निषाद, चिरई निषाद, अशोक निषाद, सुनील निषाद, सचिन मांझी, संतोष निषाद, आदेश निषाद, आशीष निषाद, विशाल निषाद, आकाश निषाद, किशोरा निषाद, राहुल निषाद, गोलू निषाद सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान गुहराज निषादराज जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए दीप प्रज्वलित करते हुए आरती उतारकर पूजा अर्चना की। इसके उपरांत अतिथियों ने अपने विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

Back to top button