Latestराष्ट्रीय

दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर स्लीपर बस से टकराई swift dzire पांच लोगों की जलकर मौत

दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर स्लीपर बस से टकराई swift dzire पांच लोगों की जलकर मौत

मथुरा। आगरा को नोएडा से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसा हुआ है। जहां एक डबल डेकर स्लीपर बस कंट्रोल से बाहर होकर डिवाइडर से टकरा गई।  इसके बाद पीछे आ रही एक स्विफ्ट डिजायर swift dzire कार बस से जा भिड़ी। इसकी वजह से बस और कार दोनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में कार में मौजूद सभी पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।

हालांकि, दुर्घटना के वक्त बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। एक्सीडेंटल बस से टकराई कार जानकारी के अनुसार, नोएडा से आगरा की ओर जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस अचानक ही कंट्रोल से बाहर होकर डिवाइडर से टकरा गई।

डिवाइडर के टकराने के बाद बस सड़क पर तिरछी हो गई। जिसकी वजह से बस के पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसमें जा भिड़ी।

इसे भी पढ़ें-  सुदखोरी से आकर तंग प्रोढ ने फांसी लगा कर दी जान

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button