स्वरा भास्कर का EVM पर बड़ा हमला: मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है?, पति की हार के बाद कहा-इलेक्शन कमीशन जवाब दे
स्वरा भास्कर का EVM पर बड़ा हमला: मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है?, पति की हार के बाद कहा-इलेक्शन कमीशन जवाब दे
स्वरा भास्कर का EVM पर बड़ा हमला: मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है?, पति की हार के बाद कहा-इलेक्शन कमीशन जवाब दे। स्वरा भास्कर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में अपने पति की हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट करके पूछा कि पूरा दिन वोटिंग के बावजूद ईवीएम मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? स्वरा ने आरोप लगाया कि जैसे ही पूरी तरह चार्ज मशीने खुली, बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे. इस पर चुनाव आयोग से जवाब की मांग की।
EVM मशीन 99% कैसे चार्ज
स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके कहा है कि पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे, आखिरी कैसे? स्वरा भास्कर के इस पोस्ट के बाद विपक्ष के अन्य नेता भी ऐसे सवाल चुनाव आयोग से पूछ सकते हैं.
3378 वोटों से हार
अणुशक्ति नगर से एनसीपी शरद पवार के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेत्री के पति फहाद अहमद को एनसीपी शरद पवार की प्रत्याशी सना मलिक ने 3378 वोटों से हरा दिया. सना को इस सीट पर 49341 वोट मिले, जबकि फहद को 45963 वोट मिले. इस सीट पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे के उम्मीदवार आचार्य नवीन विद्यादर 28362 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
संजय राउत ने गड़बड़ी की आशंका जताई
इससे पहले संजय राउत ने नतीजों में गड़बड़ी की आशंका जताई है. उन्होंने कहा था कि ये महाराष्ट्र की जनता का मन हो ही नहीं सकता, हम महाराष्ट्र के लोगों को जानते हैं. यह जनता का फैसला नहीं है. राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पहले ही यह कह दिया था कि हमारा एक भी प्रत्याशी नहीं हारेगा, और रुझानों में भी ऐसा ही दिख रहा है. यह कैसे मुमकिन हो सकता है
स्वरा भास्कर का EVM पर बड़ा हमला: मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है?, पति की हार के बाद कहा-इलेक्शन कमीशन जवाब दे