katniमध्यप्रदेश

साल के पहले रविवार, स्वच्छ रविवार की शुरू हुई श्रृंखला,विज़न ने कटायेघाट में आयोजित किया स्वच्छता श्रमदान.

...

साल के पहले रविवार, स्वच्छ रविवार की शुरू हुई श्रृंखला,विज़न ने कटायेघाट में आयोजित किया स्वच्छता श्रमदान

कटनी | कटनी में पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर कार्य कर रहे युवा समूह, विज़न ने “निर्मल सलिल अभियान” के अंतर्गत 2025 के प्रथम रविवार को ऐतिहासिक स्थल कटाए घाट में मानव श्रृंखला बनाकर व्यापक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान करीब 40 से अधिक युवा वॉलिंटियर्स ने एवं जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगणों की उपस्थिति में नदी के अंदर से प्लास्टिक पॉलिथीन कचरे एवं पूजा सामग्री को निकाला गया एवं निष्पादन हेतु भेजा गया। देखते ही देखते घूमने आए हुए नागरिकों ने भी अपना योगदान देना शुरू किया एवं कुछ ही समय में पूरा घाट स्वच्छ हो गया। इस दौरान पूजा सामग्री को विसर्जित करने आए हुए आमजन को भी वॉलिंटियर्स ने जागरूक किया तथा उसे स्पेशल पूजा वाहन में डालने का आग्रह किया। घाट के पश्चात सुरम्य पार्क में भी छात्रों ने स्वच्छता श्रमदान को आयोजित किया तथा पार्क में लोगों को जागरुक कर कार्यक्रम को समाप्त किया।

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर आशुतोष माणके ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से प्रत्येक रविवार को स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं आमजन से भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया जा रहा है।

स्वच्छता श्रमदान में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, उपाध्यक्ष अंकिता तिवारी एवं रवि गुप्ता, ओम सई विजन टीम तथा अन्य वॉलिंटियर्स भी शामिल हुए।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button