katniLatest

पूज्य गुरुदेव दद्दा जी के “अवतरण दिवस” महोत्सव में श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री रसराज जी महाराज द्वारा सुंदरकांड पाठ, भजनों की प्रस्तुति

पूज्य गुरुदेव दद्दा जी के "अवतरण दिवस" महोत्सव में श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री रसराज जी महाराज द्वारा सुंदरकांड पाठ, भजनों की प्रस्तुति

कटनी। पूज्य गुरुदेव दद्दा जी के “अवतरण दिवस” महोत्सव में श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री रसराज जी महाराज द्वारा सुंदरकांड पाठ, भजनों की प्रस्तुति, देर रात तक चली भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु।

पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के अवतरण दिवस महोत्सव पर दद्दा धाम स्थित श्री कृष्णा वृद्ध आश्रम में भजन संध्या का आयोजन हुआ। देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं रिकार्ड 35 मिनट में सुंदरकांड का पाठ करने वाले श्री रसराज जी महाराज एवं उनकी पूरी टीम का श्री कृष्णा वृद्ध आश्रम समिति दद्दा जी शिष्य मंडल के सदस्यों ने सभी कलाकारों, भजन संध्या में पधारे सभी श्रद्धालुओं का दुपट्टा डालकर स्वागत किया जिसके बाद भजन संध्या आरम्भ की गई इसमें बड़ी संख्या देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू होकर देर रात 1 बजे तक चलता रहा। गणेश वंदना, गुरु वंदना से भजन संध्या की शुरुआत हुई । श्री रसराज जी महाराज ने सुंदरकांड पाठ के पश्चात भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी। पूज्य दद्दा जी के अवतरण दिवस महोत्सव में दर्शन के लिए आस्था की कतार लगी रही। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी भजनों की प्रस्तुति पर पुरुष एव महिला श्रोता झुम उठे भजनों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों पर उपस्थित महिलाओं के साथ बच्चे भी भजनों पर नृत्य करते नजर आए। भजन संध्या रात्रि 1 बजे तक चली आरती के बाद भजन संध्या का समापन किया गया उक्त कार्यक्रम में श्री बड़ी संख्या में श्रद्धालु, दद्दा जी शिष्य मंडल कटनी श्री कृष्णा वृद्ध आश्रम समिति के सदस्य उपस्थित थे।*

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button