Latestमध्यप्रदेश

पुणे-निज़ामुद्दीन-पुणे के मध्य होगा summer special train का संचालन

पुणे-निज़ामुद्दीन-पुणे के मध्य summer special train का संचालन

summer special trainरेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 01491/01492 पुणे- हज़रत निज़ामुद्दीन-पुणे के मध्य 12-12 ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के भवानी मंडी, कोटा एवं सवाई माधोपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01491 पुणे-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 12.04.2024 से 28.06.2024 तक पुणे स्टेशन से शाम 17:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भवानी मंडी सुबह 08:53 बजे, कोटा 10:15 बजे, सवाई माधोपुर 12:10 बजे और शाम 16:45 बजे निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01492 निज़ामुद्दीन-पुणे स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 13.04.2024 से 29.06.2024 तक निज़ामुद्दीन स्टेशन से रात 22:10 बजे प्रस्थान करअगले दिन मध्य रात्रि सवाई माधोपुर 00:30 बजे, कोटा 03:55 बजे, भवानी मंडी 05:25 बजे और दूसरे दिन रात्रि 23:55 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

Back to top button