Breaking
11 Nov 2024, Mon

अचानक भरभरा क़े जमीन धस गया वर्षो पुराना कुआँ देखें वीडियो

...

कटनी -कोतवाली थाना क्षेत्र क़े शेर चौक पुरानी बस्ती स्थित सेन मंदिर के पास डॉक्टर सनमुख दास के पीछे गली में स्थित एक पुराना कुआं जोर जोर की आवाज के साथ अचानक धीरे धीरे धसक रहा था ,रात्रि 8:30 बजे के आसपास एकाएक कुएं का चबूतरा जिसमें की जाली लगी थी, जाली सहित पूरा का पूरा चबूतरा कुएं के अंदर समा गया, अचानक हुए इस हादसे में कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है ,लेकिन चर्चाओं के बीच में इस प्रकार से कुएं का धसकना कई प्रकार के सवाल खड़ा कर रहा है।

 
इसे भी पढ़ें-  भाजपा नेताओं पर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि