कटनी -कोतवाली थाना क्षेत्र क़े शेर चौक पुरानी बस्ती स्थित सेन मंदिर के पास डॉक्टर सनमुख दास के पीछे गली में स्थित एक पुराना कुआं जोर जोर की आवाज के साथ अचानक धीरे धीरे धसक रहा था ,रात्रि 8:30 बजे के आसपास एकाएक कुएं का चबूतरा जिसमें की जाली लगी थी, जाली सहित पूरा का पूरा चबूतरा कुएं के अंदर समा गया, अचानक हुए इस हादसे में कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है ,लेकिन चर्चाओं के बीच में इस प्रकार से कुएं का धसकना कई प्रकार के सवाल खड़ा कर रहा है।