Latest

अचानक बीच सड़क पर आया बाघ, चहलकदमी देख जहां के तहां ठहरे लोग

...

कटनी। कटनी =शहडोल मार्ग पर घुनघुटी के जंगल से गूजर रहे राहगीरों, वाहन चालकों को अपनी रफ्तार तब रोकनी पड़ गई जब अचानक बगल की झाड़ियों से एक बाघ निकलकर बीच सड़क पर आ खड़ा हुआ। इस दौरान वो वहीं पर चहलकदमी करने लगा। जी हां आप कई बार पैसे खर्च कर के जंगल सफारी का आनंद लेते हुए बाघ देखने जाते होंगे। लेकिन वो हमारी किस्मत ही होती है, जो कभी बाघ या शेर हमारी नजरों के सामने या चहलकदमी करते दिख जाएं। लेकिन तब क्या हो जो अचानक बीच सड़क पर आपको इनके दर्शन हो जाए तो। जी हां ऐसे ही एक वाकया कटनी=शहडोल रोड पर हुआ।

बीच सड़क चहलकदमी करता दिखा बाघ

बीतीशाम जंगल से निकलकर एक बाघ अचानक सड़क पर आ गया। इसी दौरान दो बाइक सवार और चार पहिया वाहन भी वहां से गुजर रहे थे। बाघ को देखते ही चालकों ने अपने-अपने वाहन रोक दिए। चार पहिया वाहन चला रहे शख्स ने अपनी गाड़ी रोक कर बाघ का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, तो वहीं तेजी से आ रहे बाइक सवार बाघ से महज दस कदम की दूरी पर जा रुके और तुरंत ही अपने वाहन को पीछे मोड़कर डर के मारे वापस लौट गए।

अक्सर सड़कों पर आ जाते हैं बाघ

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व होने के कारण सड़क के दोनों तरफ घना जंगल है। वन्यजीव अक्सर एक ओर के जंगल से निकलकर दूसरी ओर जाने के लिए सड़क पार करते दिख जाते हैं। बीतीशाम को भी कुछ ऐसा ही हुआ। कार में सवार लोगों ने चहलकदमी करते बाघ का वीडियो बना लिया। कुछ देर बाद ही बाघ सड़क किनारे की झाड़ियों में चला गया। इस पूरे दृश्य की वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

इसे भी पढ़ें-  OMG महिला की हत्या हो गई आरोपी भी जेल में फिर डेढ़ साल बाद वह लौट आई!

 

 

 

 

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button