katniLatest

सुदर्शना परिवार द्वारा नवरात्रि में निर्धन कन्या के विवाह में आत्मीय सहयोग

सुदर्शना परिवार द्वारा नवरात्रि में निर्धन कन्या के विवाह में आत्मीय सहयोग

कटनी। महिला बाल विकास एवं समाज सेवा को समर्पित संस्था सुदर्शना द्वारा विगत 29 वर्षों से निरन्तर समाज सेवा के कार्य किये जा रहे हैं इसी शृंखला में विगत दिवस

ग्राम बिरुहली के एक निर्धन पिता श्री सोहन चौधरी ने अपने लिखित आवेदन द्वारा अपनी बेटी आरती चौधरी के विवाह हेतु सहयोग मांगा ।
आवेदन कर्ता सोहन चौधरी मजदूरी करता और अपनी चार संतानों की गुजर बसर किसी प्रकार करता है आर्थिक स्तिथि बहुत कमजोर होने के कारण मन्दिर से शादी कर रहा है अतः सुदर्शना परिवार की तरफ से उसे नगद आर्थिक सहायता के साथ ही 11 साड़ियां 3 सूट 2 जोड़ी पेंट शॉल ,कम्बल, बेड शीट , शर्ट श्रृंगार सामग्री ,पर्स ,टेबिल फैन खाना बंनाने के सभी बर्तन थालियों कटोरी गिलास के सेट के अलावा घर गृहस्थी का आवश्यक समान दिया ।
संस्था अध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव के सानिध्य और मार्गदर्शन में यह सारा सामान आरती चौधरी और सोहन चौधरी को शुभकामनाओं के साथ भेंट किया । सामान पाते ही निर्धन पिता पुत्री की आँखे खुशी से चमक उठी और कृतज्ञता के भाव से नम हो गईं ।
इस विवाह कार्य मे प्रमुख सहयोग सुश्री मीरा भार्गव ,प्रिया भार्गव , मीना शर्मा , राजुल मिश्रा ,नीतू गुप्ता ,शोभा राय ,कल्पना कोटक ,रश्मि कनकने , सीमा नाहर , रंजना बहरे ,दीपाली गुप्ता , पल्लवी जैन ,सुशीला शर्मा ,अंजली सोनी ,हनी शिवहरे , आशु सुहाने, माया तिवारी अलका सरावगी ,पल्लवी चन्दा ,अलका अग्रवाल ,पूजा तनवानी और पूनम गुप्ता , सुनीता चौदहा ,आशा कोहली ,रिचा बाजपेई ,और बिरुहली गांव के समाज सेवी श्री विजय नायक जो आवेदक को लेकर आये और सहायता का अनुरोध किया ।
यह शादी 20 तारिक को दमोह जिले के शिव मंदिर में सम्पन्न होगी ।

Back to top button