बाढ़ पीड़ितों क़े लिए आगे आयी समाजसेवी संस्था सुदर्शना

कटनी। विगत दिवस ढीमरखेड़ा ब्लॉक मे आई भारी बाढ़ में कई गाँव के गाँव बाढ़ में डूब गए और हजारों लोग बेघर हो गए जो राहत कैम्पों में रह रहे हैं । इनका घर द्वार समान मवेशी राशन सब कुछ पानी मे डूब गया ऐसे समय एस डी एम साहब प्रदीप मिश्रा ने सामाजिक संस्था सुदर्शना से बाढ़ पीड़ितों की सहायता की गुजारिश की और संस्था अध्यक्ष मीरा भार्गव ने तत्काल मदद करने का संकल्प लिया और ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से दूसरे दिन बहुत सारी राहत सामग्री महिलाओं ,पुरुषों ,बच्चे ,लड़के लड़कियों के लिये पहनने के कपड़े ,चादरें कम्बल , दरी चटाई और 15 तिरपालों के साथ ही गेंहू की बोरियां आटा ,चावल ,बर्तन ,चप्पल जूते , ब्रेड ,बिस्कुट के बहुत सारे पैकेट , उनके कार्यालय में जाकर भेट किये ।
एस डी एम प्रदीप मिश्रा जी ने संस्था के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग , मीरा भार्गव सीमा राकेश जैन , सुशीला शर्मा ,रश्मि कनकने,हीरामणि बरसैन्या ,आकाक्षा बरसैन्या प्रियंका गुप्ता ,रिचा बाजपेईनीरू बाजपेई ,शांति तिवारी आशु सुहाने ,तनु गुप्ता प्रीति डेंगरे,अलका सरावगी ,दीपाली गुप्ता,विभा डेंगरे , अलका सरावगी , नीतू लालवानी ,नीति वर्मा,आशा कोहली , अंजली सोनी ,माया तिवारी ,अलका अग्रवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।