अजब गजबFEATUREDTechnologyराष्ट्रीय

Suchana Seth Crime: मैडम, बैग बहुत भारी है… कि‍ल्‍लर मां सूचना सेठ को पकड़वाने वाले टैक्सी ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

Suchana Seth Crime: मैडम, बैग बहुत भारी है… कि‍ल्‍लर मां सूचना सेठ को पकड़वाने वाले टैक्सी ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी।  अपने 4 साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के बाद वो मां खामोश बैठी थी. गोवा से कर्नाटक ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर ने बताया है कि मैडम पूरे रास्ते बिल्कुल शांत बैठी रहीं. एक एआई स्टार्ट-अप की सीईओ सूचना सेठ (39) को गिरफ्तार किया गया है. उन पर गोवा के कैंडोलिम स्थित सर्विस अपार्टमेंट में अपने ही बच्चे की हत्या करने का गंभीर आरोप है. सेठ को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले टैक्सी ड्राइवर रे जॉन ने बताया है कि सेठ 10 घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ी में रहीं लेकिन एक शब्द नहीं बोलीं.

वो बैग काफी भरा था…

 

जॉन ने बताया कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों ने सेठ के लिए उसकी टैक्सी बुक की थी. जब मैं सर्विस अपार्टमेंट में पहुंचा तो उन्होंने (सेठ) मुझे रिसेप्शन से टैक्सी तक अपना बैग ले जाने के लिए कहा. वह काफी भारी था. ड्राइवर ने बताया, ‘मैंने उनसे पूछा कि क्या हम बैग को हल्का करने के लिए उसमें से कुछ सामान निकाल सकते हैं. उन्होंने (सेठ) मना कर दिया. हमें बैग को गाड़ी के बूट तक खींचना पड़ा.’

एक बोतल पानी मांगा

ड्राइवर ने बताया कि जब वह उत्तरी गोवा के बिचोलिम शहर पहुंचे तब उन्होंने (सूचना सेठ) केवल एक बार उससे बात की और पानी की बोतल लाने के लिए कहा था. जॉन ने बताया कि जब वह सोमवार को बेंगलुरु जा रहे थे, कर्नाटक-गोवा बॉर्डर पर चोरला घाट सेक्शन पर काफी ट्रैफिक जाम था. पुलिस ने उनसे कहा कि ट्रैफिक क्लियर होने में कम से कम चार घंटे लगेंगे.

ड्राइवर ने समय बढ़ा-चढ़ाकर बताया. ड्राइवर ने सूचना सेठ से कहा कि सड़क क्लियर होने में छह घंटे लगेंगे. उसने सुझाव भी दिया कि हम वापस आ सकते हैं और हवाई अड्डे जा सकते हैं लेकिन सूचना ने उसे सड़क से ही आगे चलने पर जोर दिया. उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है.

Back to top button