Latest

हिंदी से इतनी नफरत? MNS ने विज्ञापन पर पोती कालिख

हिंदी से इतनी नफरत? MNS ने विज्ञापन पर पोती कालिख

हिंदी से इतनी नफरत? MNS ने विज्ञापन पर पोती कालिख। महाराष्ट्र में एक बार फिर से भाषा का विवाद छिड़ गया है. मुंबई में MNS यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध जताया गया।
हिंदी से इतनी नफरत? MNS ने विज्ञापन पर पोती कालिख
ये विरोध मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ हिंदी में विज्ञापन को लेकर जताया गया. अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर MNS कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मेट्रो स्टेशन के नाम पर कालिख पोत दी। ये भाषाई विवाद पिछले कुछ समय से किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहा है. अब मेट्रो स्टेशन में लिखी हुईं हिंदी को लेकर विरोध किया जा रहा है।

जुलाई के महीने में मुंबई के मीरा रोड में एक 48 साल के मिठाई दुकानदार पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) से जुड़े लोगों ने मराठी न बोलने के कारण उसपर हमला कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी और उनमें से तीन को नोटिस जारी किया गया था।

Back to top button