यूथ कटनी द्वारा प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
यूथ कटनी द्वारा प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
कटनी -यूथ कटनी नगर में प्रतिभाओं के विकास हेतु एक व्यवस्थित मंच देती है जिसके माध्यम से युवाओं में अपनी क्षमताओं को साबित करने का अवसर मिलता है यह रोजगार व्यक्त करते हुए संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनु शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिवस स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, राखी बनाओ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री चंद्र प्रकाश बरसिया जी मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य श्री पुरूषोत्तम माली विशिष्ट जी अतिथि रहे। कार्यक्रम का सफल *संचालन सुनीता चौदाहा एवं गीता पाठक द्वारा किया गया।
मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजक ग्रुप में अनिता जैसवानी, प्रिया श्रीवास्तव एवम् शिप्रा अग्रवाल की भूमिका रही है। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चड्ढा कॉलेज की नैना सैनि को प्राप्त हुआ ।
द्वितीय स्थान तिलक कॉलेज की स्नेहा निषाद को प्राप्त हुआ । तृतीय स्थान सरस्वती शीशु मंदिर विद्यालय की श्रेया मांझी को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के निर्णायक दल में हेमा बगड़िया एवं अर्चना पुरवार की भूमिका सराहनीय रही। रंगोली प्रतियोगिता के आयोजक ग्रुप में हर्षा कृपलानी एवं शोभा अग्रवाल रही।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल के मानस साहू को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान सरस्वती विद्यालय महक निषाद को प्राप्त हुआ । तृतीय स्थान सरस्वती विद्यालय की आकांक्षी बर्मन को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के निर्णायक दल अनुपमा सिंह, रोशनी गुप्ता एवं सर्जना कंदेले रही। राखी बनाओ प्रतियोगिता के आयोजक ग्रुप में किरण निगम, वंदना सोनी एवं आरती शिवहरे रही ।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान सरस्वती विद्यालय की कुमारी अनन्या गुप्ता को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान सरस्वती विद्यालय की वसुंधरा पंचारी को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान सरस्वती विद्यालय की स्नेहा खटीक को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के निर्णायक दल में सीमू गांधी एवं अनुराधा दीक्षित के रूप में भूमिका रही।
बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता के आयोजक ग्रुप में गीता सोनी, अनुभा खम्परिया एवं श्रीमती आरती सोनी रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती विद्यालय की प्रिंसी निगम को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान बार्डस्ले विद्यालय के देवांश खरे को प्राप्त हुआ।
तृतीय स्थान सरस्वती विद्यालय की मुस्कान निषाद को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के निर्णायक दल में रेणु गट्टानी एवं ललिता गट्टानी रही। चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजक ग्रुप में नंदिनी गुप्ता, नीलम सेक्सरिया एवं स्वाति सेक्सरिया रही। इस प्रतियोगिता में तीनों स्थान बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल को मिला।प्रथम स्थान सक्षम कोस्टा* द्वितीय स्थान राखी दुबे तृतीय स्थान आर्यन सिंह एवं कृष्ण सैनी को प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक दल में सविता राठौर एवं जयश्री मित्तल रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रुति सांघी, डॉक्टर रश्मि सिंह बघेल, सुषमा खंडेलवाल, अनुपमा भार्गव, नीलिमा असोदिया, साधना जैन, ज्योति जैन, नीना मेनी, शालिनी सोनी, किटी गुप्ता, सपना सोनी, शोभना खंपरिया, श्रीमती संगीता मेघानी, योगिता त्रिसोलीया, मंजुला गुप्ता की भूमिका सराहनी रही।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में 9 सितंबर को स्थानीय डी.ए.वी जे.पी.वी पब्लिक स्कूल में दुपट्टा बनाने की प्रतियोगिता नेल आर्ट, मटकी सजाओ प्रतियोगिता एवं राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 12 सितंबर को स्वामी विवेकानंद सभागार नगर निगम ऑडिटोरियम में डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिन स्कूलों के प्रतिभागियों को इसमें भाग लेना है वह अपने विद्यालय के माध्यम से संस्था को आवेदन कर सकते हैं।