विश्व बंधुत्व दिवस की उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

विश्व बंधुत्व दिवस की उपलक्ष्य में
रक्तदान शिविर का सफल आयोज
कटनी-सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पूर्ण स्मृति दिवस एवं विश्व बंधुत्व दिवस की उपलक्ष्य में राजयोग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो बजे तक 27 लोगो ने रक्तदान किया । डाईट कॉलेज प्राचार्य एस वी डूंडू ,शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव ,62 वर्षीय बीके सुनील भाई, बरखा बहर मीना बहन,अमकुही फैक्ट्री से रजनीश सिंह, विजय ठाकुर, सत्येंद्र गर्ग, विनोद साहू , विवेक सिंह , लोकचंद भाई, अनिरुद्र चंदन सहित अन्य लोगो ने रक्तदान किया ।शिविर में सभी दानदाताओं के लिए जूस कॉफी फल और भोजन की व्यवस्था रही । शिविर के अंत मे दुर्गा बहन भारती बहन सविता, सुमन बहन, ज्योति बहन, बेबी बहन ने रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र और ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया ।