katniमध्यप्रदेश

सेवा पखवाड़े के तहत माध्यमिक विद्यालय पिपरिया परोहा के छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

सेवा पखवाड़े के तहत माध्यमिक विद्यालय पिपरिया परोहा के छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाया हुन

कटनी-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया परोहा के छात्र एवं छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाया हुनर वाहक जनित रोगों से बचाव एवं नियंत्रण का हासिल किया ज्ञान l डॉ राज सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश अनुसार सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता उत्सव 2025 के अंतर्गत साफ सफाई व वाहक जनित रोग मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया फाइलेरिया के नियंत्रण एवं रोकथाम के उपाय के सम्बन्ध में भी आवश्यक प्रचार प्रसार करते हुए शालिनी नामदेव जिला मलेरिया अधिकारी प्रमत कुमार महार मलेरिया निरीक्षक के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान वाहक जनित रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम कि जानकारी दी गई पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रस्थित पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया अनिल कुमार प्राचार्य मंजुलता कोरी शिवराम तिवारी हितेंद्र सिंह शिव कुमार जम्हारे जगदीश प्रसाद चौधरी महेंद्र यादव सुशील विश्वकर्मा अर्चना तिवारी दीपमाला पटवा श्रीतु आर्या पुष्पलता मौर्य धीरेन्द्र नायक सुरेश कटरे मनोज यादव सुमितांक पांडे प्रकाश कुशवाहा टीचर्स का सराहनीय सहयोग रहा

Back to top button