यूथ कटनी का युवा महोत्सव के अंतर्गत गायन और नृत्य प्रतियोगिता संपन्न छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया

यूथ कटनी का युवा महोत्सव के अंतर्गत गायन और नृत्य प्रतियोगिता संपन्न छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिय
कटनी-यूथ कटनी के युवा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिवस स्थानीय बस स्टैंड में स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार नगर निगम ऑडिटोरियम में नृत्य प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कटनी शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। संस्था की संचालिका अनु शशांक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया इस कार्यक्रम में 60 प्रतियोगिताएं नृत्य और गायन की संपन्न हुई। गायन प्रतियोगिता में पलक सोनी को प्रथम स्थान कृष्ण कला गीतांजलि संस्था की अंजली सिंह को द्वितीय स्थान और शुभ गर्ग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ कृष्ण कला संस्थान गीतांजलि आर्यन मिश्रा का स्कूल की आरोही गुप्ता को एवं कृष्ण कला संस्थान की धैर्य उपाध्याय को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। गायन प्रतियोगिता में महमूद खान एवं आरिफ तनवीर ने निर्णायक की भूमिका में योगदान दिया। नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में कृष्ण कला गीतांजलि संस्थान की सिद्धि यादव को प्रथम स्थान नेचर्स स्कूल की आरोही सिंह को द्वितीय स्थान सेंटपॉल विद्यालय की सान्वी बड़ेरिया को तृतीय स्थान एवं डीपीएस स्कूल की तनिष्का गौतम को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर ग्रुप में नेचर से स्कूल की पूर्व पटेल को प्रथम स्थान पूर्वी जैन को द्वितीय स्थान सीपीए स्कूल की भूमि बलानी को तृतीय स्थान एवं वार्डस्ले स्कूल की गरिमा पटेल को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ डीपीएस स्कूल की आरोही शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। नृत्य प्रतियोगिता में सुश्री महिमा ओझा एवं प्रीति परोहा ने निर्णायक की भूमिका में अपना योगदान दिया। पुरस्कार वितरण समारोह में नगर की महापौर प्रीति संजीव सूरी मुख्य अतिथि एवं पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सपना जैन पूनम गुप्ता द्वारा किया गया। सीमा जैन एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री पायल तरानी शांभवी श्रीवास्तव जय मित्तल अर्चना पुरवार उदिता चौदह शिल्पी कुशवाहा आशा तरानी सारिका त्रिसुलिया शोभा राय अनुराधा सराओगी रश्मि सिंह बघेल प्रभा साहू रोशनी गुप्ता मोहनी सेठिया रेणु गट्टानी रिचा गट्टानी ज्योति जैन शोभा राय सविता राठौर नगीना सोनी रश्मि कुदरहा स्नेह कुदरहा कंचन केसरवानी आशा गुप्ता रंजना केसरवानी राजश्री गुप्ता साधना जैन ममता पटेल नीलिमा असोदिया नीना मैनी रिचा मैनी वंदना बगड़िया हंस खंडेलवाल सुश्री रजनी वर्मा सारिका गुप्ता अनुपमा सिंह प्रदीप्ति जग्गी संगीता मेघानी शिल्पा जैन नीलम गुप्ता ज्योति जैन गीता सोनी श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता अलका सरावगी पूनम त्रिसोलिया योगिता त्रिसोलिया साधना जैन संगीता मरेले नीलम सेक्सरिया डॉ श्रद्धा वर्मा शिल्पी सोनी मंजूषा गौतम मंजू सोनी श्री निलेश सिंह एवं अवि श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रीति संजीव सूरी ने अपने उद्बोधन में युथ कटनी के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। यूथ कटनी संस्था आगामी क्रम में दिनांक 25 सितंबर को गरबा उत्सव की तैयारी कर रही है।