Latest

डी.पी.एस. में हुआ छात्रसंध शपथ ग्रहण समारोह

...

कटनी। दिल्ली पब्लिक स्कूल कटनी के सत्र 2024-25 के लिए नव छात्र संघ का गठन विद्‌यालय के आडिटोरियम इनवेस्टिचर सेरेमनी और अलंकरण समारोह के रूप में किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्रों ने भाग लिया। नवगठित छात्रसंघ का चयन प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली से किया गया। इस दौरान छात्रों को न सिर्फ निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई बल्कि अधिसूचना जारी होने से लेकर मतगणना एवं शपथ ग्रहण समारोह को छात्रों के समक्ष प्रदर्शित कर निर्वाचन के बारीकियों से अवगत कराया गया विद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि के रूप आमंत्रित विद्यालय के प्रबंध निर्देशक एवं निर्देशिका श्री अनुराग जैन व श्रीमती जूही जैन जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा स्वागत व वंदना पर भावपूर्ण गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्‌यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा दुबे जी ने नव निर्वाचित छात्र संघ को अपने दायित्वों एवं
कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। नवगठित छात्र संघ में विद्‌यालय के प्रेसीडेंट सनातन यादव, वाइस प्रेसीडेंट – सिराज खान’, प्राइम मिनिस्टर – कल्पना शर्मा, डिप्टी प्राइम मिनिस्टर आर्या श्रीवास्तव, रेड हाउस कैप्टन – पुष्कर जैन, वाइस कैप्टन- आकाश बजाज, ग्रीन हाउस कैप्टन- अक्षत यादव, वाइस कैप्टन तन्मय बलानी, ब्लू हाउस कैप्टन – सक्षम पुरवार, वाइस कैप्टन – शिवम सिंह, यलो हाउस कैप्टन – पार्थ गेई, वाइस कैप्टन – आख्या जैन, स्पोर्ट्स इन्चार्ज अर्पित जायसवाल, डिप्टी स्पोर्ट्स इनचार्ज- भुवि अग्रवाल, कल्चरल इंचार्जव डिप्टी इंचार्ज – शोभिनी राय और वर्तिका जैन, डिसिप्लिन इन्चार्ज व डिप्टी इन्चार्ज – रुद्रेन्द्र बहादुर सिंह और वर्तिका जैन, म्यूजिक इंचार्ज जैनेंद्र रजक शामिल हुए।
इसके साथ ही प्रायमरी विभाग के नवगठित छात्र संघ में प्रायमरी हेड ब्वाय – प्रांजय जैन, डिप्टी हेड ब्वाय – प्रज्योतिर कुर्मा, हेड गर्ल- अमेया मिश्रा, डिप्टी हेड गर्ल – निर्वी प्रसाद, रेड हाउस कैप्टन – वैदेही मिश्रा, वाइस कैप्टन – मोश पमनानी, ग्रीन हाउस कैप्टन- आराध्या त्रिपाठी, वाइस कैप्टन अश्रित खंडेलवाल ब्लू हाउस कैप्टन – अक्षिता जैन, वाइस कैप्टन अंशराज, यलो हाउस कैप्टन – जीवी नागदेव, वाइस कैप्टन अद्विक वर्मा, असेम्बली इंचार्ज – सुक्रिती सिंह व सान्वी रावत, डिप्ली असेम्बली इंचार्ज – शुभ थारवाती व आदित्य तनवानी, डिसीप्लिन इंचार्ज. देवाग्या परीहा व मिशिता चौदहा, डिप्टी डिसीप्लिन इंचार्ज – राजवीर जायसवाल व मिशिका तनवानी । कार्यक्रम का संचालून शिक्षक श्री अजीत दुबे और श्री अभिषेक मिश्रा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री शहजादा सर, रजत सर, विनीता धनश्यानी, नेहा श्रीवास्तव, रिचा टण्डन व रुचि गुप्ता जी का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें-  AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज, खुद को इतना शक्तिशाली मत समझो कि जिन्होंने हमें सिद्धियां दी हैं, उन्हीं को आप आंखें दिखाने लगो
 

Show More
Back to top button